IPL 2020: MS Dhoni becomes third Indian batsman to hit 300 sixes in T20 cricket | वनइंडिया हिंदी

2020-10-11 15



MS Dhoni added yet another feat to his long list to personal accolades during Chennai Super Kings 37-run loss against Royal Challengers Bangalore on Saturday October 10. The CSK skipper reached a huge landmark of 300 sixes in T20 cricket. With this feat Dhoni also becomes the third ever Indian cricketer to reach this landmark.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 25वें मैच में कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया। धोनी की टीम सीएसके के लिए आइपीएल 2020 का सीजन अच्छा नहीं बीत रहा है। इस टीम ने आरसीबी के खिलाफ अपना 7वां लीग मैच खेला और सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। आइपीएल 13 में ये सीएसके की 5वीं हार थी और अब तक उसे सिर्फ दो मैचों में ही जीत मिली है।

#MSDhoni #CSKvsRCB #IPL2020